Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस हफ्ते तेजी के बावजूद अभी भी 7000 रुपये सस्ता है सोना

gold rate

gold rate

नई दिल्ली| नवंबर में अपनी चमक खोने वाला सोना दिसंबर के पहले हफ्ते में वापस राह पर लौट आया। वहीं, चांदी ने भी अपनी खोई हुई रंगत वापस पा ली है। दिसंबर के पहले हफ्ते में सोने की कीमत में 487 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई तो जोरदार वापसी करती हुई चांदी 2995 रुपये चढ़ गई। हालांकि अभी भी सोना अपने सर्वोच्च शिखर से करीब 7000 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी 12944 रुपये नरम है।

के एल राहुल की जगह इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग में मौका

बता दें सात अगस्त की सुबह सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। यह ऑल टाइम हाई रेट है। वहीं चांदी की बात करें तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। रायटर्स के मुताबिक डॉलर के कमजोर होने से कोविड-19 का टीका आने और इकोनॉमी में रिकवरी की आशा से इक्विटी की तरफ ध्यान जाने लगा। इससे सोने की कीमतों में और कमी आ सकती है।

अगर नवंबर के अंतिम हफ्ते की बात करें तो सोने के रेट में भारी गिरावट आई थी। वह भी तब, जब शादियों का सीजन है। 20 नवंबर की तुलना में 27 नवंबर तक सोना 1578 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका था। वहीं इस दौरान चांदी 1958 रुपये प्रति किलो कमजोर हुई। जबकि 16 से 20 नवंबर की बात करें तो सोने के रेट में 839 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 2074 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई।

Exit mobile version