Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हार के बावजूद शादाब खान ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, बने पहले गेंदबाज

टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी के ओवरों में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोयनिस की विस्फोटक पारी के दम पर कंगारू टीम ने फाइनल का टिकट कटाया। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने टीम को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाया और चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके। हालांकि, शादाब अपने इस प्रदर्शन के बूते एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर लिया है।

शादाब खान ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल का अबतक का सबसे बेस्ट स्पैल फेंका। शादाब ने अपने चार ओवर में महज 26 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। शादाब ने डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई।

शादाब के इस स्पैल की बदौलत ही 96 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और मैथ्यू वेड के बीच हुई 81 रनों की तूफानी साझेदारी ने पाकिस्तान से जीत छीन ली। स्टोयनिस 31 गेंदों में 40 और वेड महज 17 गेंदों में 41 रन ठोककर टीम की जीत के नायक रहे। टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर ने भी 30 गेंदों में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम घोषित, ये होंगे कप्तान

आखिरी दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी, लेकिन मैथ्यू वेड ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर में ही तीन लगातार छक्के जड़कर मैच को खत्म कर दिया। इसी ओवर में हसन अली ने वेड का कैच भी टपकाया, जो आखिरी में निर्णायक साबित हुआ। इससे पहले पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 67 और फखर जमां की 55 रनों की आतिशी पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।

Exit mobile version