पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम तट पर प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना काल में माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों, का विवरण इकट्ठा कर उसे दो दिनों में कम्प्यूटराइज्ड किये जाने के लिए प्रशासन ने मेला प्राधिकरण कर्मचारियों को निर्देश दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एडीएम (सिटी) अशोक कन्नौजिया ने कहा है कि माघ मेला में कोविड़-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। बिना कोरोना की जांच कराए मेले में एक भी कल्पवासी नहीं आए। मेला क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक कल्पवासी का डाटा पहले से ही तैयार कराया जाए।
राजभवन में लगेगी फल,पुष्प ,शाकभाजी प्रदर्शनी, कोविड प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन
उन्होने मेला प्राधिकरण कर्मचारियों को संतो, तीर्थ पुरोहितों और संस्थाओं से कल्पवासियों का विवरण जुटाकर उसका रिकार्ड दो दिनों में कम्प्यूटराइज्ड करने का निर्देश दिया है। फिर उसे ऑनलाइन दूसरे जिलों को भेजा जाएगा जिससे कल्पवासी कोरोना की जांच करवा कर ही मेला क्षेत्र में आएं।