Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Dev Deepawali: इस दिन जगमग होंगे गंगा घाट, जलेंगे 13 लाख दीये

Dev Deepawali

Dev Deepawali

वाराणसी। देव दीपावली (Dev Deepawali) अब 26 नवंबर को मनाई जाएगी। काशी के ज्योतिषियों के मुताबिक कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की प्रदोष व्यापनी पूर्णिमा को मनाई जाएगी। उदया तिथि या मध्याह्न व्यापनी यानी 27 नवंबर को नहीं मनाई जाएगी। इससे संशय दूर हो गया है। पहले 26 व 27 नवंबर को देव दीपावली (Dev Deepawali) मनाने की बात कही जा रही थी।

काशी विद्वत परिषद के ज्योतिष और धर्म शास्त्र प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को दुर्गाकुंड स्थित ब्रह्मानंद कॉलोनी में बैठक हुई। इसमें ज्योतिष गणना के अनुसार 26 नवंबर को देव दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया। परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी के मुताबिक तिथियों पर चर्चा की गई, फिर तय हुआ कि उदया तिथि या मध्याह्न व्यापनी को छोड़कर ही देव दीपावली (Dev Deepawali) मनाई जाएगी।

मान्यतानुसार इसकी तिथि प्रदोष व्यापनी पूर्णिमा होगी। क्योंकि, भगवान शिव ने संध्या काल में त्रिपुरासुर का वध किया था। तब सभी देवों ने काशी के देवालयों में दीपावली (Dev Deepawali) मनाई थी, इसलिए धर्म सिंधु और निर्णय सिंधु ग्रंथों के अनुसार त्रिपुरोत्सव 26 नवंबर को मनाया जाएगा। बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, न्यास के सदस्य दीपक मालवीय, ज्योतिष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. रामचंद्र पांडेय, प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय, विनय कुमार पांडेय आदि के अलावा ऑनलाइन भी विद्वान जुड़े रहे।

धर्मशास्त्रगत करें व्रत व पर्वों को तय

प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि आज कल कुछ ज्योतिषी तार्किकता और अपनी सुविधानुसार शुभ काल की व्याख्या करने लगे हैं। इसके चलते व्रत और पर्व की तिथियों को लेकर संशय बना रहता है। धर्मशास्त्र के वचनों के अवलोकन में ही कोई निर्णय लिया जाए ताकि जनमानस में कोई दुविधा की स्थिति न रहे।

गठित होगी पंचांग नियमन समिति

काशी विद्वत परिषद जल्द ही एक पंचांग नियमन समिति का गठित करेगा। इसके जरिये व्रतों, पर्वों पर एकरूपता के लिए संवाद होगा, ताकि जनमानस में व्रत व पर्वों को लेकर कोई संदेह न पैदा हो सके। प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए धर्मशास्त्रियों, ज्योतिषीय और पंचांगों के संपादकों के साथ काशी विद्वत परिषद की जल्द बैठक होगी।

जगमग होंगे गंगा घाट, 13 लाख दीये जलेंगे, गंगा उस पार भी जलेंगे दीये

देव दीपावली (Dev Deepawali) पर गंगा घाट जगमग होंगे। सभी घाटों और गंगा उस पार मिलाकर 13 लाख दीये जलाए जाएंगे। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। इस बार नमो घाट पर भी देव दीपावली मनाई जाएगी। इस घाट पर एक लाख दीये जलाए जाएंगे।

योगी सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल तैयार करने के लिए गठित की तीन सदस्यीय समिति

देव दीपावली (Dev Diwali) का जश्न इस बार भी उत्साह से मनाया जाएगा। शहर की तरफ से गंगा के 85 घाटों (नमो घाट सहित) 10 लाख दीये जलाए जाने हैं। गंगा उस पार तीन लाख दीये जलाए जाएंगे। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। दीप जलाने वाली संस्था, संगठन व लोगों को जल्द ही सरसों के तेल उपलब्ध कराए जाएंगे। दिव्य, भव्य व नव्य काशी में देव दीपावली के आयोजन पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होंगे।

Exit mobile version