Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देवस्थानम बोर्ड उच्चस्तरीय समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट

Devasthanam Board High Level Committee

Devasthanam Board High Level Committee

देवस्थानम बोर्ड के संबंध में गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री से भेंट की। इस दौरान उन्हाेंने समिति की ओर से तैयार की अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।

देवस्थानम अधिनियम बोर्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कार्यकाल में पारित हुआ था। इसके तहत चार धाम सहित राज्य के कुल 51 मंदिरों के प्रबंधन के लिए बोर्ड का गठन किया गया है।

धामी सरकार बोर्ड को लेकर पिछले काफी समय से चल रहे विवाद के समाधान के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी को उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था। इसके साथ ही तीन माह में रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था।

बैंक नई MSME इकाइयों की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृत करने की गति में तेजी लाएं : सहगल

समिति के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। समिति ने चार धाम हक-हकूक धारियों के संबंधित पक्षकारों से बातचीत और उनके सुझावों के साथ मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी दी है।

Exit mobile version