नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने देवदत्त और डिविलियर्स के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया।
24 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों की याचिका पर होगी सुनवाई
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच ओपनिंग के लिए उतरे। दोनों पावरप्ले के 6 ओवरों बिना विकेट खोए में 53 रन जोड़े, जिसमें से 37 रन पडिक्कल और 12 रन फिंच ने बनाए। 90 रन की साझेदारी करने के बाद टीम को पहला झटका देवदत्त के रूप में लगा। विजय शंकर ने उनको 56 रन के स्कोर पर बोल्ट किया। इसके बाद फिंच को अभिषेक शर्मा ने 29 रन पर LBW किया।
कप्तान विराट कोहली टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं कर पाए और 13 गेंद पर 14 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हुए। इस पारी में कोहली एक भी बड़ा शॉट नहीं खेल पाए ना चौका लगाया और ना ही एक भी छक्का। डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 51 रन बनाए। उनकी पारी की वजह से ही टीम ने 164 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी पाई।
एक तरह से ये जंग भारतीय दिग्गज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर डेविड वार्नर के बीच होगी, जो क्रमशः आरसीबी और एसआरएच के कप्तान हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनमें एक भारतीय है, जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलियाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिपी को जगह मिली है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग को मौका दिया है।
45 प्राइवेट स्कूलों को गरीब बच्चों को किताबें नहीं देने पर भेजा गया नोटिस
देवदत्त का अर्धशतक
युवा ओपनर देवदत्त ने 36 गेंद पर 8 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए फिंच के साथ मिलकर उन्होंने 90 रन जोड़े।