भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज कहे जाने वाले खिलाडी सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 मैच में अपना पहला टी-20 शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की तारीफ की। बता दे बीती रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए पडिक्कल ने 52 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े। आरसीबी ने इस मैच में राजस्थान के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की।
RR का खेल देख संगकारा बोले टीम को सुधार की आवश्कयता
आप को बता दे कि देवदत्त पडिक्कल ने पिछले आईपीएल सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था। साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के सात मैचों में 700 से अधिक रन बनाए। उनके लगातार चल रहे जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए सभी भारतीय बहुत खुश हैं। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने लगातार चार शतक भी बनाए। गावस्कर ने कहा कि वह आश्चर्यचकित नहीं होंगे, अगर पडिक्कल जल्द ही तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे तो।
टेलीग्राम के इन फीचर्स को जानकर हो जायेंगे हैरान, भूल जायेंगे Whatsapp
पूर्व कप्तान गावस्कर बोले अगर वह किसी भी प्रारूप में भारत के लिए खेलता है तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि उनके अंदर क्लास और एबिलिटी है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी रन किए हैं और रणजी ट्रॉफी में शतक भी लगाए हैं। साथ ही वे बोले कर्नाटक बोले भारतीय क्रिकेट टीम को कई शानदार बल्लेबाज दिए हैं। उन्होंने इसके साथ कई दिग्गज बल्लेबाजों का जिक्र भी किया। उन्होंने राहुल द्रविड़, गुंडप्पा विश्वनाथ और केएल राहुल का नाम लिया।