Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहरों में विकसित करें स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, जलजमाव से मिलेगी मुक्ति : नीतीश

Nitish Kumar

Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों को सभी शहरों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्ट विकसित करने का आज निर्देश दिया।

श्री कुमार ने गुरुवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग से कार्यान्वित होने वाली योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के सभी शहरों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करें।

PF खाताधारकों के खातों में आएगा 31 दिसंबर तक पैसा!

इससे शहरों में जलजमाव की समस्या पैदा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शहरों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था हो, जिससे शहर विकसित एवं साफ-सुथरा रहे।

मुख्यमंत्री ने कचरों का सदुपयोग करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने की हिदायत देते हुए कहा कि राज्य में भी कचरा के सदुपयोग के लिए कुछ जगहों पर जीविका दीदियों द्वारा मॉडल रूप में काम किया जा रहा है। इसके अलावा देश के अन्य स्थानों पर भी हो रहे ऐसे बेहतर मॉडलों का अध्ययन कर इस संबंध में यहां भी काम करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलित रहेगा तो लोगों का जीवन भी बेहतर होगा।

Exit mobile version