Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार का विकास ही एनडीए का सपना है : रविशंकर

डीडीसी चुनाव में बीजेपी की जीत BJP wins in DDC election

डीडीसी चुनाव में बीजेपी की जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में बयानबाजी का दौर जोरों पर है। समस्तीपुर जिले में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की दो चुनावी सभा हसनपुर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में थी। समस्तीपुर में विभूतिपुर के चुनावी सभा में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंचे थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आजकल जो नेता घूम रहे हैं वो नीतीश कुमार को थका हुआ कहते हैं। एक ही बात कहता हूं कि रविशंकर प्रसाद देश के कानून मंत्री भी हैं। मैं पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रहा हूं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को जो थका हुआ कहते हैं। वे सुन लें नीतीश कुमार एक ईमानदार व्यक्ति हैं। वे बिहार के विकास के लिए 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं। नीतीश कुमार ईमानदारी से सोचते हैं। लेकिन किसी के पिता आजकल जेल में आराम कर रहे हैं। क्यों कर रहे हैं ये लोगों को मालूम है। उन्होंने सभा के अंत मे कहा कि एनडीए का सपना है कि बिहार का विकास हो उस दिशा में नीतीश कुमार काम कर रहे हैं।

चिराग का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- आज खत्म हो जाएगा इंतजार

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की सभा में जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने तेजप्रताप का बिना नाम लिए कहा कि जाति की बात करते हैं। बिहार के पहले मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ क्या हुआ। वैसे लोग आज आपके बीच आकर वोट मांग रहे हैं। कुछ लोग समाज को तोड़ना चाहते हैं। लेकिन हम लोग बांटते नहीं जोड़ते हैं। ताकि सब लोग साथ चले।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि पटना में राजद कार्यालय के पास से हम गुजर रहे थे। बड़ी बड़ी फ़ोटो है सिर्फ एक भाई की दूसरे भाई की भी नहीं है। लेकिन माता और पिता की भी फोटो नहीं है। उन्होंने सभा में कहा कि साढ़े 7 साल पिता मुख्यमंत्री रहे और साढ़े 7 साल माता मुख्यमंत्री रही। अरे नेताजी आरजेडी के आपको माता पिता से इतना शर्म है कि अपने कार्यकाल में अपने माता पिता का फोटो नहीं लगाते हैं।

Exit mobile version