Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देवेंद्र फडणवीस संभालेंगे महाराष्ट्र की कमान, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis

मुंबई। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। फडणवीस आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वह कल सीएम पद की शपथ लेंगे।

बीजेपी कोर कमेटी में तय हुआ कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम का प्रस्ताव विधायकों की बैठक में लाया जाएगा। सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटील ये दोनों देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हो रही है। विधान भवन में पार्टी की ये मीटिंग हो रही है। इस बैठक के बाद विधायक दल की बैठक होगी।

इसके बाद बीजेपी अपने सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ उनके समर्थन पत्र लेकर 3।30 बजे राज्यपाल के पास जाएगी। इसमें महायुति के नेता भी होंगे। राज्यपाल से मिलकर बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। सीएम फेस चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है।

रेस में सबसे आगे थे देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) 

दो बार सीएम रह चुके देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को इस पद के लिए रेस में सबसे आगे थे। वह 2014 में पहली बार राज्य के सीएम बने थे। इस बार विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत दर्ज की है। गठबंधन को 230 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है। इसमें बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा 132 सीटें आई हैं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है।

Exit mobile version