Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देवजीत सैकिया संभालेंगे बीसीसीआई सचिव की कमान, अध्यक्ष बिन्नी ने की नियुक्ति

Devjit Saikia

Devjit Saikia

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया (Devjit Saikia) को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। वह जय शाह की जगह बीसीसीआई का कामकाज संभालेंगे। बता दें कि, एक दिसंबर को जय शाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए अध्यक्ष का पदभार संभाला था।

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए देवजीत सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, जब तक स्थाई सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक कार्यवाहक सचिव बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल सकता है। यह एक अस्थाई व्यवस्था है।

अगले साल सितंबर तक संभालेंगे जिम्मेदारी

असम के रहने वाले सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं। सैकिया (Devjit Saikia) अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे और इसके बाद स्थाई रूप से सचिव की नियुक्ति की जाएगी।

फुटबॉलर सुनील छेत्री ने रचा नया इतिहास, बने ISL के सबसे उम्रदराज हैट्रिक स्कोरर

बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह अब आईसीसी के अध्यक्ष बन चुके हैं। उन्होंने एक दिसंबर को पदभार संभाला। जय शाह इस साल अगस्त में आईसीसी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। वह इस पद को संभालने वाले सबसे युवा अध्यक्ष हैं। शाह ग्रेग बार्कले की जगह इस पद बैठे हैं जो नवंबर 2020 से आईसीसी अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे।

Exit mobile version