नागपुर। जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज (Devkinandan Thakur ) बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। नागपुर उन्होंने कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, हर सतानती को पांच से छह बच्चे पैदा करने चाहिए। देवकीनंदन ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग भी की है और कहा कि इस बोर्ड में धर्माचार्य ही होंगे।
देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur ) ने कहा कि जनसंख्या पर आज तक नियंत्रण नहीं हो पाया है। कोई सोच भी नहीं सकता है कि कितना बड़ा जनसंख्या विस्फोट हुआ है। 4 बीबी और 40 बच्चे जैसे मामलों पर कोई बोलने वाला नहीं है। आजादी के बाद सबसे बड़ा आक्रमण सनातन पर हुआ है।
इस मेडिसिनल प्लांट की करें खेती, किसानों को मिलेगा 5 साल तक मुनाफा
भागवत कथावाचक एवं वृंदावन में ठाकुर प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, “मेरा कहना है कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, तब तक हर सनातनी को ज्यादा से ज्यादा संतानें पैदा करनी चाहिए। इसके लिए समय पर शादी करें और पांच-छह बच्चे पैदा करें।