नई दिल्ली| टीवी के पॉप्युलर शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ फेम रूपल पटेल शो को अलविदा कह रही हैं। इसपर देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्ट किया है। बता दें कि रूपल पटेल को केवल एक महीने के लिए ही शो के लिए साइन किया गया था। मिड नवंबर तक रूपल शो से विदाई ले लेंगी। देवोलीना भट्टाचार्जी, शो में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। रूपल की जर्नी शो में खत्म हो रही है, इस बात से वह बिलकुल खुश नहीं हैं।
ग्रैंड फादर ऑफ बॉलीवुड -पृथ्वीराज कपूर का आज है जन्मदिन
देवोलीना कहती हैं, “मैं काफी शॉक्ड हूं और यह सुनकर मैं खुश भी नहीं हूं। सच कहूं तो एक व्यूअर और को-स्टार के तौर पर कोकी जी का साथिया को अलविदा कहना, मैं सोच भी नहीं पा रही हूं। हां, मैं कोकिलाबेन को बहुत मिस करूंगी, खासकर सेट पर। उम्मीद करती हूं कि वह वापस आएं। मैं खुश नहीं हूं, लेकिन मैं उनके निर्णय की इज्जत करती हूं।
उन्होंने कुछ सोचकर ही यह निर्णय लिया होगा। वह काफी सीनियर और एक्सपीरियन्स्ड हैं। वह एक काफी अच्छी पर्सनैलिटी कैरी करती हैं। उनसे सीखने के चांस को मैं मिस करूंगी। कोकिला और गोपी के बीच होने वाले सीन्स को मैं बहुत मिस करूंगी।”