Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बप्पा पर भक्त ने चढ़ाया 10 किलो सोने का मुकुट, करोड़ो में है कीमत

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi

महाराष्ट्र के पुणे में दगडू शेठ हलवाई गणपति को इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान एक भक्त ने 10 किलो सोने से बना मुकुट भेंट क‍िया है। खास बात यह है क‍ि इस भक्त ने अपना नाम भी गोपनीय रखा है।

दगडू शेठ हलवाई गणपति मंडल के एक ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी ने बताया क‍ि पुणे शहर के ही एक उद्योगपति ने चढ़ावे के रूप में सोने का मुकुट भेंट किया है।

इस मुकुट की खासियत है क‍ि इस पर बहुत ही सुन्दर कारीगरी की हुई है और इस कारीगरी में भगवान शंकर और मां पार्वती का चित्र बनाया हुआ है।

इस उद्योगपति ने उसका नाम गोपनीय रखने को कहा है इसलिए मंदिर के ट्रस्टी ने इस दानवीर भक्त का नाम नहीं बताया है।

मंदिर ट्रस्टी ने मुकुट के वजन के अलावा जानकारी देना उचित नहीं समझा। बाजार भाव के हिसाब से इस 10 किलो सोने के मुकुट की कीमत आज की तारीख में तक़रीबन पांच करोड़ रुपये होती है। सिर्फ सोने की कीमत तक़रीबन 4 करोड़ और कारीगरी की कीमत 80 लाख रुपये होती है।

Exit mobile version