Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15 अगस्त पर बाबा विश्वनाथ के तिरंगा श्रंगार स्वरूप के दर्शन कर भक्त हुए मंत्रमुग्ध

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में कुछ अलग नजारा दिखाई दिया। खुद काशीपुराधिपति भोलेनाथ के तिरंगा श्रृंगार स्वरूप के दर्शन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। मंगला आरती में तिरंगा स्वरूप में बाबा का मनोरम श्रृंगार किया गया।

आपको बता दें कि बाबा विश्वनाथ की आरती की आरंभ ही मंगला आरती से होता है। आज स्वतंत्रता दिवस पर बाबा का तिरंगा श्रृंगार मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र के साथ अन्य अर्चकों ने भव्य रूप में किया था।

इसी श्रृंगार में आरती भी संपन्न हुई। आजादी के जश्न में हर शख्स डूबा नजर आया और सभी ने पर्व को हर्षोलास से मनाया।

अपने कर्तव्यों का प्रतिबद्धता से पालन ही हमारा ‘राष्ट्रधर्म’ : CM योगी

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए मंदिर प्रशासन द्वारा सभी प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग करने की व्यवस्था की गई है।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा।

Exit mobile version