श्रीनगर। बाबा अमरनाथ श्राईन बोर्ड ने हादसे को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास रहने की व्यवस्था खत्म की जाएगी।
साथ ही दर्शन के समय मे भी कटौती की गई है। यानी कि अब शाम 4 बजे तक ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। पहले श्रद्धालु 6 बजे तक दर्शन कर सकते थे।
इसके अलावा टेंट लगाने वालों को भी गुफा से दूर टेंट लगााने का निर्देश जारी किया गया है। बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में कई लोगों की जान जाने के बाद चार दिन से गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर निलंबित की गई अमरनाथ यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
श्रीलंका में आक्रोश की सुनामी, सरकारी न्यूज चैनल में घुसे प्रदर्शनकारी
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बालटाल आधार शिविर से तड़के गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। पहलगाम मार्ग पर अमरनाथ यात्रा सोमवार को शुरू कर दी गई थी।