Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Indigo पर लगा 30 लाख का जुर्माना, इस वजह से DGCA ने की कार्रवाई

Indigo

Indigo

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने Indigo एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी पर छह महीनों के अंदर चार टेल स्ट्राइक की घटनाओं के लिए यह जुर्माना लगाया।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विमान नियामक डीजीसीए ने Indigo एयरलाइन पर 2023 में छह महीने के भीतर चार टेल स्ट्राइक की घटनाओं के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही डीजीसीए ने आवश्यकताओं और ओईएम दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है।

अमृतसर से उड़ी Indigo फ्लाइट पहुंची पाकिस्तान, और फिर…

इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय ने मेसर्स Indigo एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्धारित समयावधि में जवाब देने को कहा था। उसके जवाब की विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की गई और इसे संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस पर जुर्माना लगाया है।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पिछले दिनों लैंडिग के समय Indigo फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है। डीजीसीए ने इससे पहले एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फ्लाइट के जमीन से टकराने की घटना के बाद Indigo के एक पायलट का लाइसेंस तीन महीने और एक को-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

Exit mobile version