Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, संजीव सिंघल को मिला प्रभार

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने आज स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली।

वर्ष 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी श्री पांडेय की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंगलवार को गृह विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी। श्री पांडेय को 31 जनवरी 2019 को बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला था।

ऐसा समझा जाता है कि श्री पांडेय पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। संभावना है कि बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें बक्सर सीट से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

अखिलेश यादव का तंज, बोले- फ्लॉप फिल्म उतरने वाली है, नहीं चला अभिनेता का अभिनय

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय की बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत करने के बाद गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के महानिदेशक सह महासमादेष्टा संजीव कुमार सिंघल को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार साैंपा है।

गृह विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को 22 सितंबर के अपराह्न के प्रभाव से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किए जाने के बाद बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के महानिदेशक सह महासमादेष्टा संजीव कुमार सिंघल को सौंपा गया है।

देश की इस राज्य में 28 सितंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, सरकार की गाइडलाइन जारी

अधिसूचना के अनुसार, तीन पुलिस अधीक्षक का तबादला भी किया गया है। मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना का पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को मधेपुरा का पुलिस अधीक्षक तथा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद को दरभंगा का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Exit mobile version