Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DGP मुकुल गोयल ने किया ATS परिसर में बने नवनिर्मित आउटडोर जिम का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने अमौसी स्थित आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के मुख्यालय का भ्रमण किया और परिसर में बने आउटडोर जिम का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम के जवानों द्वारा प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों का सूक्ष्म प्रदर्शन किया गया। पुलिस महानिदेशक ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुये सभी अधिकारियों व कार्मिको के साथ सम्मलेन में उनकी समस्याएं सुनकर उनसे संवाद भी किया गया।

पुलिस महानिदेशक ने भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत आधुनिकीकरण एवं तकनीकी उपकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय प्रेषित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये ।

श्री गोयल ने एटीएस परिसर में वृक्षारोपण किया गया। प्रभारी एटीएस ने निकट भविष्य की योजनाओं के विषय में वहां मौजूद अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस महानिदेशक द्वारा भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत आधुनिकीकरण एवं तकनीकी उपकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर एटीएस के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी.एस.ओ. रवि जोसेफ लोक्कू , आईजी एटीएस डॉ जी.के.गोस्वामी भी साथ रहे।

Exit mobile version