Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धरती के नीचे दफ़न…, डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया अपने दिल के एक टुकड़े को सुपुर्द-ए-खाक

DGP Prashant Kumar's dog Nemo dies

DGP Prashant Kumar's dog Nemo dies

लखनऊ। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने रविवार को एक्स पोस्ट लिखा कि आज मैंने अपने दिल के एक टुकड़े को नगर निगम, लखनऊ के निर्दिष्ट कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। उन्होंने लिखा कि धरती के नीचे दफ़न, लेकिन हमेशा के लिए मेरी आत्मा में बसा, वह जीवन का अंतहीन स्रोत था। प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने लिखा कि हर झटके के साथ, उसने दिलों को भर दिया और जीवन को रोशन कर दिया। उन्होंने लिखा कि शांति तुम्हारे साथ रहे प्रिय निमो।

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने यूपी के DGP प्रशांत कुमार पर लगाये आरोप निराधार निकले। अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाते हुए लिखा था डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) सादे ड्रेस में मात्र एक एस्कॉर्ट के साथ विराम खंड, गोमती नगर स्थित खाली पड़े मैदान को देखने आए। मौके पर मौजूद गोमती नगर के एक मात्र सिपाही ने मुझे वीडियो डिलीट करने को धमकाया। पता नहीं क्या मामला है?

जबकि इस मामले में स्वयं DGP प्रशांत कुमार ने ट्वीट करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनके पालतू जानवर नेमो का आज निधन हो गया है जिसको लेकर वह बेहद दुखी हैं।

Exit mobile version