छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आदर्श बेटे की भूमिका निभाने वाले एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) को 1 जून को घरेलू हिंसा के मामलें में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल उनको जमानत मिल गई। अब इस मामले को लेकर गोरेगाव वेस्ट के पुलिस थाने की डीजीपी विशाल ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एक महिला शिकायतकर्ता पुलिस स्टेशन में आई थीं। उनके पति के खिलाफ गोरेगाव पुलिस स्टेशन में केस रजिस्टर किया गया है। इस बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उस महिला का बैकग्राउंड पता करवा रहे हैं। अपनी बात को आगे करते हुए उन्होंने कहा कि महिला के पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया गया है।
BombayTimes से बातचीत करते हुए निशा रावल ने करण मेहरा का खोला चिट्ठा
मारपीट से संबंधित धाराएं आरोपी पर लगाई गई हैं और उसी हिसाब से आगे की क़ानूनी करवाई की जाएगी। आपको बता दें कि एक्टर और फैशन डिज़ाइनर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच पिछले कई दिनों से अनबन की खबरें आ रही थीं। हालांकि कुछ दिन पहले करण ने इन खबरों को अफवाह बताया था, लेकिन अब यह पुष्टि हो चुकी है कि करण और निशा की 9 साल की शादी अब टूटने के कगार पर है।