Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘धाकड़’ चारों खाने चित, बनी अबतक की सबसे सुपर फ्लॉप मूवी

dhaakad

dhaakad

मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। फिल्म में उनका एक्शन अवतार है और एजेंट अग्नि बनी हैं। उनके अलावा अर्जुन रामपाल रुद्रवीर के लीड रोल में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ के आगे ’धाकड़’ (Dhaakad) टिक नहीं पाई। 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म (Dhaakad) वीकेंड में ही कई सिनेमाघरों से उतर चुकी है। फिल्म का हाल यह हो गया है कि यह अब तक की सबसे फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो गई है।

कंगना की फिल्म की ओपनिंग ही बेहद खराब रही थी। और पहले दिन शुक्रवार को केवल 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने शनिवार को 1.05 करोड़, रविवार को लगभग 98 लाख का कारोबार किया। Sacnilk डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने केवल 30 लाख का कलेक्शन किया है। इस तरह इसने 4 दिन में 3.53 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म के लिए 5 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन कर पाना नामुमकिन हो गया है। दर्शकों की कम संख्या की वजह से रविवार को ही कई थियेटर से शोज हटा दिए गए तो कई जगह रद्द करने पड़े। ’भूल भुलैया 2’ के आगे कंगना की इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह खारिज कर दिया है।

कुंडली भाग्य की ‘प्रीतों’ हुई ठगी का शिकार, इंटीरियर डिजाइनर ने लगाया चूना

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ’धाकड़ ’ (Dhaakad) के लिए सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से भी लागत निकालना मुश्किल है। मेकर्स ने बेहतर डील की उम्मीद की थी। इस  वजह से उन्होंने प्रोमो आने से पहले डील करने से इनकार कर दिया था।

अभी तक इसके सटीक आंकड़े नहीं मिले हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 70 करोड़ के करीब का नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version