उत्तर प्रदेश में एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में ठंडी रोटी देने को लेकर हुये विवाद में दो युवकों ने ढाबा मालिक को गोली मार दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि बस अड्डे के सामने ज्योति होटल के नाम से अवधेश यादव ढाबा चलाते हैं। बीती रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास दो लड़के आये और खाने का आर्डर दिया।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करें अपने शहर के दाम
खाने के दौरान ठंडी रोटी देने को लेकर अवधेश और युवकों के बीच विवाद हो गया। एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से होटल स्वामी को गोली मार दी।
उन्होने बताया कि गोली उसकी दाहिनी जांघ में लगा है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों को मौके पर ही लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।