Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धामी 2.0: मंत्रिमंडल में अनुभव और जोश के संतुलन की कोशिश

देहरादून। नए-पुराने चेहरों के साथ पुष्कर सिंह धामी सरकार (dhami 2.0) उत्तराखंड में एक बार फिर आ गई है। प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता संभालने वाली धामी सरकार (dhami 2.0) के सामने अब मिशन 2024 की चुनौती है। यही वजह है कि धामी मंत्रिमंडल में अनुभव और जोश दोनों का तालमेल बिठाने की कोशिश की गई है। इस कोशिश में कई प्रमुख चेहरे धामी मंत्रिमंडल से गायब दिख रहे हैं।

पांच बार बागेश्वर से विधायक रह चुके चंदन राम दास भले ही काफी अनुभवी राजनेता हों, लेकिन सरकार में वह एकदम नया चेहरा हैं, क्योंकि पहली बार उन्हें मंत्री की कुर्सी नसीब हो रही है। पांच बार ही हरिद्वार से विधायक रह चुके मदन कौशिक इस बार मंत्रिमंडल से बाहर हैं। उन्हें स्पीकर बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन अब बहुत मजबूती से इस पद के लिए ऋतु खंडूरी का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में फिलहाल मदन कौशिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे या फिर पार्टी हाईकमान ने उनके लिए कोई और भूमिका तय की है, इसका खुलासा आने वाले दिनों में ही हो पाएगा।

‘पुष्कर राज’ में धामी के साथ 8 मंत्रियों ने ली शपथ, पारंपरिक वेश-भूषा में दिखीं रेखा आर्या

धामी मंत्रिमंडल में एकदम नए चेहरे के तौर पर सौरभ बहुगुणा सामने हैं। एचएन बहुगुणा के पोते और विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा दूसरी बार सितारगंज सीट से जीतकर आए हैं। भाजपा में हाशिये पर चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को उनके पुत्र का मंत्री बनना किसी पुरस्कार की तरह लग सकता है। पिछली विधानसभा के दौरान स्पीकर रहे प्रेमचंद अग्रवाल की मन की मुराद अब पूरी हो गई है। पिछली विधानसभा के दौरान ही एकाध मौकों पर यह चर्चा गरम थी कि उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटाकर मंत्री की कुर्सी दी जा सकती है, लेकिन पांच साल वह स्पीकर ही बने रहे।

शपथ ग्रहण समारोह: वेशभूषा रही आकर्षण का केन्द्र

यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत जैसे कुछ दिनों के मेहमानों से भाजपा को चुनाव से पहले झटका मिला था, लेकिन सुबोध उनियाल और रेखा आर्या के मंत्री बनने से साफ हैं कि पार्टी ने यह संदेश भी दे दिया है कि इन दोनों को भाजपा मेहमान नहीं, बल्कि अपने भरोसेमंद साथी के तौर पर देख रही है। सतपाल महाराज 2017 में जब बडे़ प्रोफाइल के बावजूद चौबट्टाखाल सीट से उम्मीदवार बने थे, तब उनके सीएम कैंडिडेट की संभावनाएं प्रबल मानी जाती थीं, मगर अब भाजपा की रीति-नीति के साथ आत्मसात करते हुए ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने हकीकत को स्वीकार कर लिया है। हकीकत ये ही है कि वे भाजपा सरकार में बतौर एक वरिष्ठ मंत्री ही काम करेंगे। बामुश्किल जीत हासिल करने वाले डॉ धन सिंह रावत और जबरदस्त जीत हासिल करने वाले गणेश जोशी का दोबारा मंत्री बनना यह साबित कर रहा है कि भाजपा अपने इन वफादार साथियों में बेहतर संभावनाएं देख रही है।

पीएम मोदी की मौजूदगी में पुष्कर धामी के साथ 8 मंत्रियों ने ली शपथ

धामी मंत्रिमंडल में जगह बनाने से बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत और अरविंद पांडेय भी चूक गए हैं। इनमें चुफाल की डीडीहाट सीट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए देखा जा रहा है। ऐसे में चुफाल का समायोजन राज्यसभा या किसी अन्य जगह के लिए किया जा सकता है। बंशीधर भगत को मौका नहीं दिया गया है। उनकी स्थिति को देखकर कुछ-कुछ स्वर्गीय हरबंश कपूर याद आ रहे हैं, जिन्हें वरिष्ठ होने के बावजूद पूरे पांच साल भाजपा ने मंत्री नहीं बनाया था।

शपथ लेते ही खो गया धामी 2.0 कैबिनेट मंत्री का फोन

अरविंद पांडेय ने यह मिथक तो तोड़ा कि शिक्षा मंत्री कभी अगला चुनाव नहीं जीतता, लेकिन फिलहाल यह मिथक कायम है कि शिक्षा मंत्री दोबारा मंत्री नहीं बनता। हालांकि मंत्रिमंडल में अभी तीन कुर्सियां खाली रखी गई हैं। देश, काल, परिस्थिति को देखते हुए भविष्य में इन कुर्सियों पर किसे विराजमान किया जाता है, यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version