किसान भाइयों की छह सूत्रीय मांग को लेकर धमतरी जिला मुख्यालय में मंगलवार को किसानों की विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित इस रैली में काफी संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं। यह रैली अर्जुनी मोड़ से प्रारंभ हुई है जो मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंच रही है। यहां कलेक्टर को मांग के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।
सोने की हाजिर कीमतों में आई गिरावट, चांदी में बढ़त, जानिए क्या हैं भाव
एक नवंबर से धान खरीद प्रारंभ करने, पिछले वर्ष की अंतर की राशि भुगतान ब्याज सहित तत्काल भुगतान करने, अपने वायदे के अनुसार पिछले दो वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान करने, गिरदावरी के नाम से किसान भाइयों का रकबा घटाने का विरोध, प्रति एकड़ कम से कम 20 क्विंटल धान खरीदी करने की प्रमुख मांग है।
अमेजन-फ्लिपकार्ट पर फैसला होगा कनार्टक उच्च न्यायालय में
जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने बताया कि किसानों के हित में यह एक बड़ा आंदोलन धमतरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है। रैली में भारतीय जनता पार्टी के शहर एवं गांव के सभी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान भाई शामिल हुए हैं।