Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कारोबार में कोरोना ने गिराया तो धनतेरस ने संभाला

Dhanteras

Dhanteras

नई दिल्ली| कोरोना संकट और लंबे लॉकडाउन ने सभी प्रकार के उद्योग और व्यापार का दम निकाल दिया था लेकिन त्योहारी सीजन ने एक बार फिर से संजीवनी देने का काम किया है। देशभर के कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन में ढील के बाद से मांग में लगातार तेजी से सुधार हो रहा है। नवरात्रि से मांग तेजी से बढ़ी है।

हम सभी को आने वाले धनतेरस और दिवाली से बड़ी उम्मीद है। बाजार में जिस तरह का माहौल है उसको देखते हुए गाड़ी, घर, टीवी, फ्रीज, आभूषण, बर्तन, इलेट्रॉनिक उपकरण, सोफा, आलमारी, कपड़ा और दूसरे जरूरी सामानों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। वहीं, ग्राहकों को आकर्षित करने एवं बिक्री बढ़ाने के लिए दुकानदार भी आकर्षक ऑफर्स दे रहे हैं।

दिवाली से पहले देश को आत्मनिर्भर भारत 3.0 का बूस्टर

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के कारोबारियों को त्योहारों से बहुत उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान मांग बढ़ी है। धनतेरस और दिवाली तक मांग में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है। मांग बढ़ने से बीते दो महीनों में दिल्ली सरकार के जीएसटी संग्रह में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में सितंबर 2020 में 1663 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ है, जो अक्तूबर में बढ़कर 1855 करोड़ रुपए हो गया है।

दिल्ली की अर्थव्यवस्था को ऑटो सेक्टर से बड़ी उम्मीदें हैं। वर्ष 2020 के सितंबर में 21,126 दुपहिया, 8,144 चार पहिया की बिक्री हुई थी। अक्टूबर में 27,613 दुपहिया और 14,292 चार पहिया की बिक्री हुई थी। 2020 अक्टूबर तक कुल 3,06,091 वाहनों का पंजीकरण दिल्ली में हुआ था। रियल एस्टेट कंपनी अंतरिक्ष इंडिया के सीएमडी राकेश यादव ने बताया कि नवारत्रि से घरों की मांग तेजी से बढ़ी है। हमें धनरेस और दिवाली से काफी उम्मीद है क्योंकि इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में पूरे साल के मुकाबले करीब 45 फीसदी फ्लैट की बुकिंग होती है।

उन्होंने बताया कि दीपावली व धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग नए घरों में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। वहीं, बुकिंग की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना संकट और सोशल डिस्टेंसिंग ने तैयार घरों की मांग बढ़ाने काम किया है। लोग घनी आबादी से निकलकर खुली जगह पर घर लेना पसंद कर रहे हैं। इसलिए सोसाइटी में घरों की मांग बढ़ी है। मौजूदा समय में खरीदार तैयार प्रोजेक्ट या एक-दो साल में फ्लैट पर कब्जा मिलने वाले प्रोजेक्ट में बुकिंग करा रहे हैं। कोरोना की वजह से रियल एस्टेट में जो रुकावट आई थी, वह अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है।

Exit mobile version