हर साल दिवाली के से पहले धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेर व धनवंतरी भगवान की पूजा की जाती है। कार्तिक महीने के दौरान यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन मुख्य तौर पर खरीदारी की जाती है। इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस मनाया जाएगा। आइए पंडित जी से जानते हैं धनतेरस व छोटी दिवाली कब मनाई जाएगी व धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए-
धनतेरस (Dhanteras) कब है
पंडित सूर्यमणि पांडेय के अनुसार, धनतेरस (Dhanteras) कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और नए बर्तन खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। धनतेरस का पर्व भगवान धनवंतरी की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेरजी के साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा की जाती है।
धनतेरस (Dhanteras) पर क्या खरीदें
पंडित जी के मुताबिक, धनतेरस (Dhanteras) के शुभ अवसर पर घर में नया झाड़ू और धनिया लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर पूरे साल धन समृद्धि को बढ़ाकर कृपा बरसाती हैं। धनतेरस के दिन बहुत से लोग अपने घर में रोजाना के प्रयोग की नई इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी लाते हैं। इसी दिन यम का दिया भी निकाला जाता है।
कब है छोटी दिवाली
पंडित पुरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, छोटी दीपावली, हनुमान जयंती, नरक चतुर्दशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। छोटी दिवाली इस बार 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमानजी की जयंती भी इसी दिन मनाई जाती है। इस दिन हनुमानजी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना और चोला चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की कृपा भक्तों पर बरसती है।