Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धनुष बनवा रहे 19000 स्क्वायर फीट में अपना नया आलीशान घर ..

साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले धनुष ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और उनके फैंस उनपर जान छिड़कते हैं। धनुष सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। फिल्मों के अलावा धनुष अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष राजा महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते हैं। अब खबरें आ रही हैं कि धनुष अपना एक नया घर चेन्नई में बनवा रहे हैं। साथ ही यह भी सामने आया है कि चेन्नई में पोएस गार्डन में घर के लिए वो एक मोटी रकम खर्च करने वाले हैं। धनुष का यह नया आशियाना चार मंजिला होगा। खास बात है कि इसी इलाके में उनके ससुर रजनीकांत भी रहते हैं। बीते दिनों धनुष ने इस जगह का भूमि पूजन भी किया है, उस मौके पर रजनीकांत भी शामिल हुए थे।

इंडियन आइडल 12 में जावेद अख्तर ने बताई गाने के पीछे की कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धनुष का यह घर पर 19000 स्क्वायर फीट में फैला है। इसे बनाने में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बता दें धनुष इस समय अमेरिका में है और वह एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। इस वेब सीरीज का नाम ‘द ग्रे मैन’ है। द ग्रे मैन के बारे में धनुष ने कहा था, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं वेब सीरीज द ग्रे मैन में काम करूंगा। इसमें मेरे अलावा रायन कोसलिंग और क्रिस एवांस की अहम भूमिका होगी। इसका निर्देशन द रुसो ब्रदर्स करेंगे। मैं इस शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरे प्रशंसकों का आभार, जो पूरे विश्व में फैले हुए हैं और मुझे प्यार देते हैं।’ इसके अलावा धनुष आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान की भी अहम भूमिका है।

 

 

Exit mobile version