Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बड़े से बड़े मॉडल्स को चुनौती देते नजर आते थे धर्मपाल गुलाटी

Dharampal Gulati

Dharampal Gulati

लाइफ़स्टाइल डेस्क। एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी अब इस दुनिया में नहीं रहे।  मसाला किंग के नाम से मशहूर गुलाटी को साल 2019 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। उनकी मौत की निधन सुनकर सोशल मीडिया में हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है।

MDH मसालों के शानदार विज्ञापनों को हर किसी ने देखा है। जिसमें खुद धर्मपाल गुलाटी अपनी आवाज से हर किसी को मोहित कर लेते थे। असली मसाले सच सच एमडीएस…आवाज आज भी हर किसी के जवां में रटा हुआ है।

धर्मपाल गुलाटी  ने एक शख्स थे जो अपनी कंपनी के विज्ञापनों के खुद मुख्य चेहरा बने। अपनी आवाज के साथ-सात अपने लुक के कारण हर किसी को पंसद आए।  धर्मपाल गुलाटी अपने लुक के कारण भी हर दर्शक के दिलों में राज़ किया। जिसमें सबसे खास थी उनकी सुर्ख लाल रंग की पगड़ी। जिसे वह एक विज्ञापन में पहने हुए नजर आएं।

धर्मपाल गुलाटी  विज्ञापनों में अपने लुक के कारण भी काफी फेमस हुए। वह हमेशा लाल सुर्ख पगड़ी और बिल्कुल सफेद  मूछों में मसालों के साथ नजर आते थे। गुलाटी मसालों के विज्ञापन में अधिकतर सफेद रंग कुर्ता-पायजामा के साथ लाल रंग की पगड़ी के साथ ओवरकोट जरूर पहनते थे। यूं कह सकते हैं कि उनका यह लुक सिग्नेचर लुक था।

अपने आउटफिट्स के साथ-साथ राजाओं की तरह हर एक विज्ञापन में गले में मोतियों की माला पहने हुए नजर आते थे।

Exit mobile version