देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। इससे बचने के लिए सभी अपनी पूरी कोशिश कर रहें हैं। एक बार फिर इस वायरस ने लाखों लोगों का रोजगार छीन लिया है। जबकि ना जाने कितने मासूमों ने इस वायरस के कारण अपनी जान तक गवां दी। कोरोना के हालातों को देखकर जहां लोगों में डर है तो वहीं कुछ सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद भी कर रहे हैं।
नहीं बिखेर पा रहा कोई अनुपमा का जलवा, एक बार फिर टीआरपी में नंबर एक
अब इस लिस्ट में करण जौहर भी शामिल हो गए हैं। लंबे समय से नेपोटिज्म से शिकार हो रहे कारण फिर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में जब करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन को बाहर किया तो हर कोई हैरान रह गया, लेकिन विवादों के बीच करण जौहर लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
न्यूयोर्क में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर सम्मानित हुए अनुपम खेर
दरअसल उनका धर्मा प्रोडक्शन कोरोना काल में करेगा लोगों की मदद। कोविड 19 सम्बंधित टीकाकरण प्रक्रिया और मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी के लिए अब धर्मा प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पेजों का उपयोग किया जाएगा। इसमें बताया गया है कि यदि आपके पास भारत में किसी के पास कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया के बारे में कोई प्रश्न, संदेह या मदद की जरूरत है या फिर किसी भी तरह की मानसिक स्वास्थ्य समस्या है और आप इसके लिए मदद लेना चाहते है तो, टीम युवा और धर्मा इसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।