Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार्तिक को रिप्लेस कर धर्मा प्रोडक्शन ने अक्षय कुमार का दरवाजा खटखटाया

Dharma Production knocked the door of Akshay Kumar by replacing Kartik.

Dharma Production knocked the door of Akshay Kumar by replacing Kartik.

बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से कार्तिक आर्यन को निकालने के बाद करण जौहर ने अक्षय कुमार को अप्रोच किया है। बता दे उन्होंने फिल्म बतौर लीड एक्टर के लिए अक्षय कुमार से पर्सनल रिक्वेस्ट की है।

अब करण जौहर अपनी इस फिल्म के लिए एक नए एक्टर की तलाश कर रहे हैं और उनकी ये तालाश बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर आकर रुक गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया है।

कार्तिक को रिप्लेस कर धर्मा प्रोडक्शन ने अक्षय कुमार का दरवाजा खटखटाया

खबरों की मानें तो हमें कार्तिक आर्यन की जगह अक्षय कुमार काम करते हुए नजर आएंगे। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अक्षय कुमार को ‘दोस्ताना 2’ के लिए बतौर लीड अप्रोच किया है। धर्मा प्रोडक्शन ने अक्षय से इस कठिन सिचुएशन से बचाने के लिए अपील की है।

बिग बॉस की स्टार अर्शी खान हुई कोरोना संक्रमित

प्रोडक्शन का मानना है कि फिल्म के लिए अभी अक्षय कुमार से बेहतर एक्टर नहीं हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर ने फिल्म में काम करने के लिए अक्षय कुमार पर्सनल रिक्वेस्ट भी की। उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करके उनकी मदद करें। वह फिल्म की शूटिंग में पहले ही काफी पैसा लगा चुके हैं।

 

Exit mobile version