Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मेंद्र ने फैंस से कहा- हंसता हूं, हंसाता हूं, मगर उदास रहता हूं

एक्टर धर्मेंद्र फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करते रहना पसंद करते हैं। इसी बीच धर्मेंद्र के लेटेस्ट ट्वीट ने फैन्स को चौंका दिया है। दरअसल, एक फैन ने धर्मेंद्र की आर्ट बनाकर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि धर्मेंद्र कैसे सभी लोगों को हंसाते हैं और खुश रखते हैं, लेकिन वह खुद कितने दुखी रहते हैं।

धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सुमैला, इस बेजान चाहत का हकदार, मैं नहीं। मासूमियत है आप सभी की, हंसता हूं, हंसाता हूं मगर उदास रहता हूं। इस उम्र में कर के भी दाखिल, मुझे मेरी धरती से दे दिया सदमा, मुझे मेरे अपनों ने।”

धर्मेंद्र के इस ट्वीट को पढ़कर सभी फैन्स हैरान रह गए। वह कॉमेंट सेक्शन में धर्मेंद्र के प्रति प्यार और सपोर्ट दर्शाने लगे। एक फैन ने लिखा, “कृपया, उदास न हों। मैं भगवान से दुआ करूंगा कि आप खुशी रहें और हंसते रहें।”

Ranbir Kapoor और आलिया भट्ट की शादी की होने लगी तैयारियां

एक और यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, “आपके दुश्मनों को चोट पहुंचे, आपको नहीं। आप हमारी जिंदगी हैं और प्राइड हैं। जो लोग आपको दुखी करते हैं उन्हें भी जन्नत नसीब नहीं होगी।”

Exit mobile version