Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मेन्द्र यादव ने सपा से भरा पर्चा, बोले- झूठ बोलने वालों से उनकी लड़ाई

dharmendra yadav

dharmendra yadav

आजमगढ़। आजमगढ़ लोकसभा (Loksabha) क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी से धर्मेन्द्र यादव (Dharmendra Yadav) ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी प्रत्याशी से नहीं है बल्कि प्रदेश में लोगों को बरगलाने वाले और झूठ बोलने वालों से है।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में चाहे किसी की भी हवा चली हो लेकिन यहां के लोगों ने हमेशा समाजवादियों को ताकत दी है। उस इतिहास को यहां के लोग इस बार भी कायम रखेंगे। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धर्मेन्द्र यादव दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचे। उसके बाद उन्होंने कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पैदल ही सपा विधायकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचे और नामांकन किया। इस दौरान धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि हमारा परम सौभाग्य है कि आजमगढ़ जैसी ऐतिहासिक सरजमीं से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला है।

आजमगढ़ के बारे में चौधरी साहब ने कहा था कि बागपत छोड़ सकता हूं लेकिन आजमगढ़ नहीं। इस सरजमीं के लिए नेताजी ने कहा कि इटावा दिल है तो आजमगढ़ धड़कन। आजमगढ़ के लोगों ने चाहे किसी की भी हवा चली हो, लेकिन हमेशा समाजवादियों को ताकत दी है। ऐसी सरजमीं पर मुझे यहां के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है इसके लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेताजी जो यहां सांसद रहे और आजमगढ़ के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं।

लोकसभा चुनाव: “निरहुआ” ने भरा पर्चा, बोले- सपा लड़ाई से बाहर है

सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही महंगाई घट जाती है और चुनाव समाप्त होते ही महंगाई बढ़ जाती है। चुनाव आते हैं तो फ्री के राशन की एक योजना चलाई जाती है और चुनाव समाप्त होते ही समीक्षा शुरू हो जाती है कि किस के घर में साइकिल या इलेक्ट्राॅनिक सामान तो नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आजमगढ़ के लोगों ने ऐसी ताकतों को कभी पनपने नहीं दिया है । ऐसा इतिहास यहां का रहा है और हमें उम्मीद भी है कि यह इतिहास आजमगढ़ में बरकरार रहेगा।

भाजपा द्वारा परिवारवाद के सवाल पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा तो बहुत बात कहती है लेकिन पहले वह अपनी पार्टी के परिवाद को देखे। स्व. जनेश्वर मिश्र ने कहा था कि यह संघर्ष का परिवारवाद है। हम सत्ता का परिवारवाद लेकर नहीं आए हैं। उन्होने कहा कि इस चुनाव में भी आजमगढ़ के लोग फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

Exit mobile version