Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मेंद्र की अचानक बिगड़ी तबीयत, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

dharmendra

dharmendra

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन, बताया जा रहा है कि एक्टर रेगुलर चेकअप के लिए क्रैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। परिवार से जुड़े सूत्र की मानें, तो धर्मेंद्र के स्वास्थ्य में कोई गंभीर परेशानी नहीं है, उन्हें केवल उनके उम्र को ध्यान में रखते हुए एहतियाती तौर पर अस्पताल ले जाया गया है।

धर्मेंद्र (Dharmendra) अभी अपनी अपकमिंग फिल्म इक्कीस के प्रचार में दिख रहे थे। लेकिन, इस तरह से अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। लेकिन, अब बताया जा रहा है कि परेशान होने जैसा कुछ भी नहीं है। एक्टर से जुड़े करीबी सोर्स ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चिंता की कोई भी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर गंभीर समस्या होती तो उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया होता।

इक्कीस में दिखेंगे एक्टर (Dharmendra) 

धर्मेंद्र (Dharmendra) जल्द ही श्रीराम राघवन की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखने वाले हैं। जिसमें एक्टर अगस्त्य नंदा के दादा का किरदार निभाने वाले हैं। जो कि अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बेस्ड है। साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में अरुण खेत्रपाल को उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अरुण खेत्रपाल का किरदार अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं, ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।

70-80 के दशक में धर्मेंद्र (Dharmendra) टॉप के एक्टर्स में शामिल थे, अभी भी इस उम्र में एक्टर फिल्मों में एक्टिव हैं। फिल्मों के अलावा एक्टर अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। उन्होंने अपने समय में कई कमाल की फिल्में दी हैं। एक्टर को उनके फैंस की तरफ से ही-मैन का टैग भी मिला है।

Exit mobile version