नई दिल्ली। कम्पनी में जब भी बोर्ड मीटिंग होती थी तो धर्मपाल गुलाटी लाफ्टर क्लास लगवा देते थे। वह अपने कर्मचारियों से बहुत अच्छा व्यवहार करते थे। 98 साल की उम्र में उनके पास पद्मभूषण भी था और लक्ष्मी भी। FMCG सेक्टर के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO थे MDH ग्रुप के धरमपाल गुलाटी। पाकिस्तान से भारत आने के बाद गुलाटी ने 650 रुपये में तांगा खरीदा था। उस वक्त उन्हें तांगा चलाने भी नहीं आता था।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें तांगा चलाना नहीं आता था। धीरे-धीरे उन्होंने सीखा और तांगा चलाना शुरु किया। उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुतुब रोड और करोल बाग से बारा हिंदू राव के लिए तांगा चलाया। गुलाटी के पिता का नाम महाशय चुन्नीलाल और माता का नाम चानन देवी था।
Online Games में बच्चे चुपचाप गंवा रहे अपने अभिभावकों के लाखों रुपए
वह पाकिस्तान के सियालकोट में 27 मार्च 1923 को पैदा हुए थे। 1933 में उन्होंने 5वीं के बाद स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी। गुलाटी ने दिल्ली में ही अजमल खान रोड, करोल बाग में एक दुकान खरीदी और अपने परिवार के मसाले का बिजनेस शुरू किया और महाशियन दि हट्टी के नाम से मसाले के कारोबार में चार चांद लगा दिए।
गुलाटी रोजाना सुबह 4 बजे उठकर पंजाबी बीट्स पर डंबल से कसरत करते थे, फिर फल खाते थे। इसके बाद नेहरू पार्क में सैर करने जाते थे, दिन पराठों के साथ गुजरता था, शाम होते ही दोबारा सैर पर निकलते थे और फिर रात में मलाई और रबड़ी का दौर शुरू होता था। 98 साल के महाशय फिर भी कहते थे ‘अभी तो मैं जवान हूं’।