Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धवन की अगुवाई वाली टीम श्रीलंका दौरे के लिए हुई रवाना, दौरे में दमदार डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार

Dhawan-led team leaves for Sri Lanka tour, Suryakumar will make strong debut in tour

Dhawan-led team leaves for Sri Lanka tour, Suryakumar will make strong debut in tour

शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। टीम को इस टूर पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए कई युवा प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है।

धवन के पास इस दौरे पर खुद को कप्तान के तौर पर साबित करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इसी बीच, श्रीलंका पहुचंने से पहले धवन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर सूर्यकुमार मजे लेते हुए नजर आए।

श्रीलंका जाते हुए शिखर धवन ने फ्लाइट में एक फोटो शेयर की जिसमें धवन के साथ पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दिखाई दिए। फोटो में सूर्यकुमार भी नजर आए, लेकिन वह काफी दूर बैठे हुए दिखाई दिए। धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अगला स्टॉप श्रीलंका।’

आने वाली थी महामहिम की ट्रेन, ट्रैक में फंस गया लोडेड ट्रक, जानें फिर क्या हुआ..

धवन के पोस्ट पर सूर्यकुमार ने मजे लेते हुए लिखा, ‘मेरे आंखें तुम पर थी स्कीप। मुझे खोजो इस फोटो में।’ धवन ने सूर्यकुमार के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हाहा, दिख गया भाई अगली बार तेरे बगैर फोटो नहीं क्लिक करवाएंगे। उन आंखों ने डरा दिया।’

 

Exit mobile version