आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 20वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। यह इस सीजन में चेन्नई में खेला जाने वाले आखिरी मैच है। मैच में दिल्ली ने तूफानी शुरुआत की है, बिना विकेट गंवाए 80+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं।
तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर शिखर धवन का आसान कैच छूटा। यह जीवनदान कवर पर खड़े केदार जाधव ने दिया। ओवर सिद्धार्थ कौल का था। इस समय धवन 5 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच में दोनों टीम में एक-एक बदलाव के साथ खेल रहीं हैं। दराबाद के कप्तान वॉर्नर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया।
जिला कारागार में फूटा कोरोना बम, 52 कैदियों सहित 349 लोग हुए संक्रमित
उन्होंने चोटिल भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया। उनकी जगह जगदीश सुचित को मौका मिला। वहीं, दिल्ली के कप्तान पंत ने ललित यादव की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया। दिल्ली की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर अभी पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम 4 मैचों से 2 अंक लेकर 7वें नंबर पर है।
पांचवें मैच में दिखा ‘सर जडेजा’ का कहर, बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी किया कमाल
दोनों टीम
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा और आवेश खान।
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।