Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागेश्वार बाबा ने सीएम योगी से की इस जिले का नाम बदलने की मांग

Dhirendra Shastri

Dhirendra Shastri

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों का नाम बदले है। जैसे इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखा गया, फैजाबाद का नाम अयोध्या, मुगलसराय का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रखा गया अब ताजा मामला अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग की गई है।

ये मांग किसी और ने नहीं बल्कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र मोहन शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने की हैं। बागेश्वर बाबा ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ करने की मांग की है। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra  Shastri) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मांग की है।

दरअसल, अलीगढ़ के हरदासपुर स्थित 108 कुंडीय महायज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बागेश्वर बाबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का बड़ा बयान दिया है।

RAF सिपाही समेत चार लोग गंगा में डूबे, तीन के शव बरामद

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े जिलों के नाम बदले थे। यूपी सरकार ने सबसे पहले मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर रखा तो उसके बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया और अभी कुछ दिनों पहले फैजाबाद जिले का नाम अयोध्‍या रखा।  अब प्रदेश में कई और जगहों के नाम बदलने की भी मांग उठने लगी है।

Exit mobile version