Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकांतवास पर गए धीरेंद्र शास्त्री, इस वजह से लिया फैसला

Dhirendra Shastri

Dhirendra Shastri

भोपाल। पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) काफी सुर्खियों में रहे हैं। वह भारत को हिन्दू-राष्ट्र बनाने को लेकर कई बार-बार बयान दे चुके हैं। जिसकी वजह से उनके समर्थकों की तादाद बढ़ती जा रही है।

वहीं, दक्षिण की दो दिवसीय यात्रा के बाद वह पांच दिनों के एकांतवास पर चले गए हैं। जिसमें धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर एक किताब लिखने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अगले 5 दिन एकांत में रहकर सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे। इस किताब को किताब को वह देश के सभी स्कूलों तक पहुंचाकर बच्चों को सनातन धर्म से परिचित करवाना चाहते हैं।

मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, चौथी मंजिल से कूदकर छात्रों ने बचाई जान

मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा मंच से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एकांतवास की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे आगे कुछ दिनों के एकांतवास में हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे। यह किताब स्कूल और कॉलेज में मुफ्त बांटी जाएगी।

शास्त्री ने कहा कि लोग अक्सर हिंदू धर्म को लेकर सवाल करते हैं कि हिंदू धर्म हैं क्या…? हाल ही में रिलीज हुई द केरला स्टोरी फिल्म में एक सवाल पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है। जिसका जवाब देने के लिए ही वह एक पुस्तक लिख रहे हैं।

Exit mobile version