खेल डेस्क. आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद माही एक बार फिर से दुबई में नजर आये हैं.लेकिन इस बार वो यहाँ अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने पहुंचे है. चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के कप्तान एम एस धोनी उर्फ़ माही दुबई में अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आए हैं. बता दें कि 10 नवम्बर के दिन आइपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला गया था जिसमे मुंबई इन्डियन की पाचवीं बार जीत हुई. लेकिन IPL के इतिहास में पहली बार CSK की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.
काजल अग्रवाल मालदीव के इस बेहद महंगे अंडरवॉटर विला में मना रहीं हैं हनीमून
माही ब्रिगेड ने इस साल 14 मुकाबलों में 12 अंक हासिल किए थे और इस सीजन में सातवें स्थान पर रही थी. आईपीएल का पूरा सीजन इस बार बायो सिक्योर बबल में हुआ था जिससे खिलाड़ियों को दिक्कत हुई लेकिन माही को फिर से अब यूएई में देखा जा रहा है.
इस समय माही अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में हैं और छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में साक्षी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीर शेयर की जिसमें वो बेटी जीवा पर धौनी के साथ नजर आ रही हैं। धौनी के कई फैंस ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की जिससे पता लगता है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने परिवार व दोस्तों के साथ दुबई में वक्त बिता रहे हैं। इनमें से एक लकी फैन भी हैं जिन्हें माही के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला।
आपको बता दें कि सीएसके आइपीएल की सबसे निरंतर टीम रही है जिसने दस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन ग्यारहवें सीजन में ऐसा नहीं हो पाया। इस सीजन में सीएसके की टीम और खुद एम एस धौनी भी संघर्ष करते नजर आए। अब सीएसके को एक बार फिर से टीम के नए सिरे से बनाने की जरूरत है, लेकिन एक बात लगभग तय है कि इस टीम की अगुआई आइपीएल 2021 में धौनी ही करते नजर आएंगे। अब ये माना जा रहा है कि धौनी अगले आइपीएल की तैयारी के लिए शायद झारखंड के लिए घरेलू मुकाबले खेलते नजर आएं।