Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धोनी ने 200वें आईपीएल मैच पर कहा – आप से ही पता चला

धोनी अगला आईपीएल भी खेलेंगे

धोनी अगला आईपीएल भी खेलेंगे

अबुधाबी| राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसकेत्र का सोमवार का मुकाबला महेन्द्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 200वां मैच है, लेकिन इस बारे में पूछे जाने पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था। मैच से पहले टॉस के समय चेन्नई के कप्तान से जब कामेंटेटर डैनी मौरिसन ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ”आप ने अभी इसके बारे में कहा, तो मुझे पता चला।”

आईपीएल खिताब को तीन बार जीतने वाले इस कप्तान ने कहा, ”यह अच्छा लगता है, लेकिन यह सिर्फ एक संख्या है। मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि बिना किसी चोट के इतने लंबे समय तक खेल पाया।”

IPL 2020 मामले में स्मिथ ने डीविलियर्स और पोलार्ड से की बटलर की तुलना

आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से ही धोनी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी को जब दो साल के लिए निलंबित किया गया था तब उन्होंने राइजिंग सुपर जाएंट्स का प्रतिनिधित्व किया था। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के मामले में सुरेश रैना (194 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

आईपीएल के 199 मैचों में दो विश्व कप जीतने वाले इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 23 अर्धशतक की मदद से 4,568 रन बनाए है जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइरेट 137.7 का रहा है। इसके अलावा दो साल पुणे की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 17 पारियों में 574 रन बनाए।

Exit mobile version