Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धोनी ने बताया क्यों नहीं दिए युवाओं को ज्यादा मौके

Chennai vs Rajasthan

सीएसके बनाम आरआर

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR) के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सीएसके का इस साल प्लेऑफ तक पहुंचने लगभग नामुमकिन सा नजर आने लगा है।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मैच के बाद बताया कि अब आगे के मैचों में युवा क्रिकेटरों को मौका मिल सकता है और उन पर किसी तरह का दबाव भी नहीं होगा। इसके अलावा धोनी ने बताया कि क्यों सीएसके में टीम में ज्यादा बदलाब नहीं किया जाता है।

विकेट में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी, रविंद्र जडेजा को मैं लेकर इसलिए आया था क्योंकि मैं देखना चाह रहा था कि वह कितना रनों की रफ्तार को रोक पा रहे हैं, लेकिन पहली पारी जैसा ऐसा कुछ हुआ नहीं। इसके बाद ऑप्शन था कि हम तेज गेंदबाजों के साथ जाएं और फिर स्पिनर्स को तब लेकर आएं, जब गेंद पुरानी हो चुकी हो।

श्रीकांत ने कहा- चावला, जाधव में कौन सा स्पार्क दिखा?

मुझे लगता है कि दूसरी पारी में विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था क्योंकि हमारे स्पिनरों को पहली पारी जितनी मदद नहीं मिली। हमेशा चीजें आपके पक्ष में नहीं जा सकती हैं। यही वजह है कि हम प्रोसेस में वापस जाने की बात करते हैं और देखेंगे कि प्रोसेस गलत है या फिर हम इसको सही से लागू नहीं कर पा रहे हैं।

धोनी ने कहा, ‘नतीजे हमेशा से प्रोसेस के बायप्रोडक्ट होते हैं। यह मदद करता है कि आप पॉजिटिव सोचें। हम लाखों लोगों के सामने खेले हैं, तो छुपाने जैसा कुछ है नहीं। फैक्ट यही है कि अगर आप प्रोसेस में व्यस्त रहते हैं तो रिजल्ट का प्रेशर ड्रेसिंग रूम तक नहीं आता है।

हमने कुछ चीजें ट्राइ कीं, एक चीज है जो आप नहीं करना चाहते हैं, आप बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते हैं क्योंकि फिर क्या होता है कि तीन-चार-पांच मैचों के बाद आप किसी भी बात को लेकर निश्चिंत नहीं होते हो। आप लोगों को पूरे मौके देना चाहते हैं, अगर वह अच्छा नहीं कर पा रहे हैं, तब आप किसी और को मौका देंगे। इनसिक्योरिटी (अस्थिरता) ऐसी चीज है, जो आप ड्रेसिंग रूम से दूर रखना चाहते हैं।’

Exit mobile version