Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंटरनेट पर वायरल हुआ धोनी का नया अवतार, भिक्षु के रूप में आए नजर

M S Dhoni

M S Dhoni

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमयर लीग के 2021 सीजन के आगाज में एक से भी कम महीने का समय बचा है। ऐसे में सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने अपने – अपने कैम्प लगाना शुरू कर दिए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई के कैम्प में ट्रेनिंग कर रहे हैं। मगर अब आईपीएल से पहले उनका नया साधू अवतार सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, चेन्नई के थाला कहे जाने वाले धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो  साधू  अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में धोनी पूरी तरह से सिर मुंडवाए बौद्ध भिक्षुओं जैसे कपड़े पहने हुए बैठे हुए नीचे की ओर देख रहे हैं। जिस तस्वीर को स्टार स्पोर्ट्स के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है। इसके बाद फैंस धोनी के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी : यूपी टीम ने मुंबई को दिया 313 रनों का लक्ष्य

गौरतलब है कि ये तस्वीर किसी विज्ञापन की लग रही है। क्योंकि उसके नीचे लिखा हुआ है कि ये किसी मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कैम्प की है। इतना ही नहीं तस्वीर से एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी धोनी के बॉल साफ़ नजर आ रहे थे। जिससे ये कहना मुश्किल है कि धोनी ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए हैं।

बता दें कि आईपीएल के आगामी 2021 सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है। जिसमें पहला मैच मुम्बई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला 30 मई को दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस तरह पिछले सीजन पहली बार प्लेऑफ से बाहर रहने वाली चेन्नई टीम को धोनी इस बार दोबारा उसका खोया वर्चस्व दिलाना चाहेंगे।

Exit mobile version