Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन ऑफिस में करें धूनी, व्यापार में होगी दिन दूनी-रात चौगनी तरक्की

Dhuni

Dhuni

घर परिवार की खुशहाली के लिए लोग हर संभव उपाय करते है। परिवार चलाने के लिए नौकरी , व्यापार आदि कुछ कार्य करने पड़ते है। किन्ही कारणवश जब इसमें सफलता नहीं मिलती तो जीवन नर्क बन जाता है। ऐसे ज्योतिष शास्त्र में कई आसान उपाय बताए गए है। इन उपायों को पूरा करने से जीवन में खुशहाली और नौकरी , व्यापार में वृद्धि मिलती है। घर परिवार के सदस्यों या पूरे परिवार पर किसी तरह की बाधा या संकट आने पर लोग ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों को करते है।

>> सप्ताह में कम से कम एक बार गूगल (Dhuni)  का धुआं देने से गृह कलह शांत होता है। इसके साथ ही इससे मस्तिष्क संबंधी रोग भी दूर होते हैं।

>> दुकान और ऑफिस में धुनि (Dhuni)  करने से व्यापार में भी वृद्धि होती है। लोबान को कंडे या अंगारे में रखकर शनिवार-रविवार के दिन जलाएं।

>> दुकान और ऑफिस में षोडशांग धूप की धूनी (Dhuni)  करने से विशेष लाभ होता है। तंत्रसार के अनुसार अगर, तगर, कुष्ठ, शैलज, शर्करा, नागरमाथा, चंदन, इलायची, तज, नखनखी, मुशीर, जटामांसी, कर्पूर, ताली, सदलन और गुग्गुल ये सोलह प्रकार के धूप माने गए हैं। इसे षोडशांग धूप कहते हैं।

>> दुकान और ऑफिस में दशांग धूप की धूनी   देने से व्यापार में वृद्धि होती है। नकारात्मक शक्तियां स्थान को छोड़ कर दूर चली जाती है। मदरत्न के अनुसार चंदन, कुष्ठ, नखल, राल, गुड़, शर्करा, नखगंध, जटामांसी, लघु और क्षौद्र सभी को समान मात्रा में मिलाकर जलाने से उत्तम धूप बनती है। इसे दशांग धूप कहते हैं। इस धूप को देने से घर में शांति रहती है।

Exit mobile version