बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिया मिर्जा सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने शादी की थी। जिसके बाद इन दिनों जमकर अपना प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने वैक्सीन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। कोरोना से बचने के लिए लगाई दी जा रही वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर एक्ट्रेस ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
कोरोना फंड पर बोले ‘बिग बी’ दूसरों से पैसा मांगना मेरे लिए शर्मिंदगी
उन्होंने अपने ट्विटर पर वैक्सीन को लेकर प्रेग्नेंट महिलाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि वर्तमान काल में लगाई जा रही वैक्सीन प्रेग्नेंनसी के समय कितनी ज्यादा असरदार है, इसके प्रभाव और दुष्प्रभाव को लेकर अभी भी बहस जारी है। जिसपर दीया ने कमेंट करते हुए अपनी राय रखी है। उन्होंने लिखा कि प्रेग्नेंट महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं का अभी तक क्लिनिकल ट्रायल नहीं हो पाया है। ऐसे में मेरे डॉक्टर ने तो मुझे वैक्सीन लेने से साफ मना कर दिया है।