Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिकॉक ने बताया, पूर्व बल्लेबाज की मदद से हुआ बैटिंग में सुधार

Quinton decock

क्विंटन डिकॉक

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 32वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 8 विकेट से हराया। मुंबई की इस जीत में टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि टीम के ओपनर क्विंटन डिकॉक(73) ने बल्ले के साथ जीत में अहम भूमिका निभाई।

डिकॉक की इस दमदार पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। डीकॉक ने अपनी बल्लेबाजी और टेक्निक में सुधार होने के लिए श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने की अहम भूमिका बताई है।

क्विंटन डिकॉक ने मैच के बाद कहा, ‘अगर मैं आपको सच बताऊं, तो मैं खुद इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं था। यह मेरे पिटारे में मौजूद सबसे बेस्ट शॉट  (लेग साइड शॉट की बात करते हुए) है। मुझे इस शॉट को खेलने में काफी मजा आता है और जब इससे नतीजे निकलते हैं तो और भी अच्छा लगता है।

लॉकडाउन में भी घर नहीं गए थे नीट टॉपर शोएब

मैं इस शॉट को खेलते समय अपने बैलेंस पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं। मैं तीरछे बल्ले के शॉट्स पर ज्यादा समय नहीं देते हो। आपके लिए जरुरी है कि जब वो शॉट्स आप खेले तो आप गेंद की लाइन में हो। मैं पिछले मैच को खत्म ना करने के चलते काफी निराश था।’

उन्होंने महेला जयवर्धने के रोल पर बात करते हुए कहा, ‘पिछले मैच में बाद महेला ने हमसे बातचीत करी थी। वो हमको लगातार गाइड करते रहते हैं, वो हमको फोकस रहते हैं और यह उनके जैसे कोच का टीम में होना काफी शानदार है।

मैं इतना क्रिकेट खेल चुका हो कि मुझे अब अपनी कीपिंग के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, हर कोई कैच छोड़ता है, मैं कोई अलग नहीं हो। मैं अपनी कीपिंग के ऊपर काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस फील्ड में समय के साथ इंप्रोव करुंगा।’

Exit mobile version