Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या शी जिनपिंग को हुआ कोरोना? कोविड-19 के लक्षण देखते ही फैली दहशत

शी जिनपिंग

Did Xi Jinping happen to Corona

चीन से उपजे कोरोनावायरस ने इन दिनों पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। अब खुद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस महामारी की चपेट में आते दिख रहे हैं।

शी जिनपिंग के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर अटकलें उस वक्त तेज हो गईं, जब वह कम्यूनिस्ट पार्टी की शेन्जेन के भाषण के दौरान तेज-तेज से खांसने लगे। राष्ट्रपति को खांसता देख हर कोई हैरान रह गया। शी जिनपिंग इतने जोरो से खांस रहे थे कि शेन्जेन को बार-बार अपना भाषण रोकना पड़ा।

बलिया गोलीकांड : मुख्यारोपी धीरेंद्र प्रताप ने वीडियो जारी कर कहा- मैंने नहीं चलाई गोली

शी जिनपिंग को खांसता देख मंच पर मौजूद लोग काफी घबरा गए और कैमरामैन भी राष्ट्रपति से दूर भागने लगे। लेकिन, शी जिनपिंग के खांसने का दौर जारी रहा और कैमरे में यह सब रिकॉर्ड होता रहा।

शी जिनपिंग के खांसने के बाद यह बात फैलने लगी कि क्या राष्ट्रपति में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं।

बाराबंकी केस : दलित युवती के साथ गैंगरेप का मुख्यारोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि शेन्जेन में हुई इस घटना के दौरान सभी लोगों ने शी जिनपिंग से दूरी बना ली थी क्योंकि वहां मौजूद सभी लोगों को यह लग रहा था कि जिनपिंग को ठीक उसी प्रकार से खांसी आ रही है जिस तरह एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के साथ होता है। भाषण के दौरान शी जिनपिंग बार बार खांस रहे थे और बार बार पानी मांग रहे थे।

Exit mobile version