Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘दीदी’ के मुंह से संविधान और मान-सम्मान की बातें अच्छी नहीं लगती : दिलीप घोष

dilip ghosh

dilip ghosh

‘यास’ चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बहिष्कार किये जाने को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है।

रविवार को खड़गपुर में प्रातः भ्रमण के बाद बागदा में चाय पर चर्चा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी के मुंह से संविधान और मान सम्मान की बाते अच्छी नहीं लगती है।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा है कि क्या हुआ। सीएम मुख्य सचिव के साथ वहां गई और कुछ ही देर में उन्हें  साथ लेकर बाहर निकल गयीं। यह किस तरह की शिष्टता है? यह कैसा सम्मान? ममता बनर्जी के मुंह से संविधान और मान-सम्मान की बाते अच्छी नहीं लगती। वह हर मुद्दे पर राजनीति करना चाहती हैं।

सरकार ने लोगों की मदद के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, निजी चैनलों से की यह अपील

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले शुक्रवार को बंगाल  के ‘यास’ से प्रभावित इलाकों  का निरीक्षण करने पहुंचे थे। कलाईकुंडा में  सीएम व अन्य अधिकारियों के साथ उनकी बैठक पहले से तय थी। उनके पहुंचने के लगभग 30 मिनट के बाद सीएम ममता बनर्जी वहां पहुंचीं। पीएम के साथ अलग बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को नुकसान की रिपोर्ट सौंपी और कक्ष से निकल गईं।

ममता सरकार के द्वारा राशन परियोजना को लेकर दिलीप घोष ने  कटाक्ष करते हुए कहा कि राहत, राशन, टीकाकरण सब दरवाजे तक पहुंचेगा। लेकिन यह कब पहुंचेगा? पश्चिम बंगाल में अशांति कम नहीं हुई है। तरह-तरह के मुद्दों को लेकर अशांति हो रही है।

सचिवालय में बम की सूचना से मचा हडकंप, पुलिस फोर्स तैनात

वोट से पहले, वोट के दौरान, वोट के बाद कोई ना कोई मुद्दा लगा ही रहता है। अभी ‘यास’  मुद्दा है जिनका अब समाधान नहीं हो रहा है। आम लोगों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की समस्याओं का कोई समाधान नहीं है। वे भी राजनीतिक दबाव के कारण रास्ता भटक गए हैं।

Exit mobile version