मुंबई| 1996 की फिल्म ‘पापा कहते हैं’ की एक्ट्रेस मयूरी (Mayuri) लंबे वक्त से बॉलीवुड (bollywood) से गायब हैं। आखिरी बार वो 2000 में आई तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में दिखी थीं। 1995 में आई फिल्म ‘नसीम’ से डेब्यू करने वाली मयूरी की ‘पापा कहते हैं’ और ‘होगी प्यार की जीत’ जैसी फिल्मों के अलावा बाकी कोई फिल्म खास नहीं चली। फिल्मों में सफलता ना मिलते देख मयूरी ने राह बदली और अब वह गूगल इंडिया( google india) में एक पड़े पद पर हैं।
Bollywood : दीपिका पादुकोण लांच करेंगी ब्यूटी और स्किन केयर ब्रांड
साल 2000 में मयूरी ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली और नरगिस (2000), थोड़ा गम थोड़ी खुशी (2001), डॉलर बाबू (2001) और किट्टी पार्टी (2002) सीरियल में काम किया। हालांकि, यहां भी उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं मिली। फिल्मों और सीरियल में सफलता नहीं मिलने के बाद मयूरी (Mayuri) ने दिसंबर, 2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से औरंगाबाद में शादी कर ली। मयूरी (Mayuri) और आदित्य (Aditya) की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में हुई थी।
मयूरी (Mayuri) जब 12वीं क्लास में थीं तभी उन्हें डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा की बॉलीवुड फिल्म (bollywood films )‘नसीम’ (1995) में ब्रेक मिल गया था। हालांकि शुरू में अपनी पढ़ाई के चलते वो इस फिल्म को करने में डर रही थीं, लेकिन बाद में एक्सेप्ट कर लिया। फिल्म ‘नसीम’ में उनकी परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए डायरेक्टर महेश भट्ट ने बाद में उन्हें ‘पापा कहते हैं’ (1996) में साइन कर लिया। यह फिल्म हिट रही और इसके बाद मयूरी को कुछ और फिल्में जैसे बेताबी, होगी प्यार की जीत और बादल में काम करने का मौका मिला।
Bollywood : ‘नो मेक-अप’ लुक में दिखाई दीं करीना, देखकर फैंस हैरान
पढ़ाई के दौरान मयूरी (Mayuri) आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)के लिए सिलेक्ट हो गई थीं, लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के चलते उन्होंने यहां एडमिशन ही नहीं लिया। मयूरी के मुताबिक, उन्होंने करीब 16 फिल्में कीं लेकिन इनमें से कई रिलीज ही नहीं हो पाईं। उन्होंने पापा कहते हैं (1996), होगी प्यार की जीत (1999), बेताबी (1997), बादल (2000) जंग, शिकारी-कैमियो (2000), जीतेंगे हम (2001) जैसी फिल्मों में काम किया है। मयूरी ने 2000 में आई तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में भी काम किया है। इसमें उनके अलावा महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर भी नजर आए थे।
मयूरी पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं और यहीं से उन्होंने मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया। बाद में 2004 से 2012 तक उन्होंने अमेरिका में ही जॉब की। 2011 में मयूरी मां बनीं। उनका एक बेटा कियान है। मयूरी के मुताबिक, 2013 में मैं इंडिया शिफ्ट हो गई।
Bollywood : अजय देवगन ने लांच किया पैनोरामा म्यूजिक लेबल
मयूरी ने इंडिया शिफ्ट होने के बाद फ्रेंच एडवर्टाइजिंग पब्लिसिस ग्रुप की कंपनी (Performix )में काम किया। यहां मयूरी मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं। 2019 में उन्हें एक बड़ा मौका मिला और वह गूगल इंडिया से जुड़ गईं। मयूरी गूगल इंडिया (google india) की इंडस्ट्री हेड बन चुकी हैं। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर अपने ऑफिस की झलक भी दिखाई है।