Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत

Explosion

Explosion

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित एक कोयला खदान में धमाका (Explosion) होने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। जिस कोयला खदान में यह ब्लास्ट हुआ वह बीरभूम जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र में स्थित है।

कंपनी का नाम गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (GMPL) है जहां कोयला क्रशिंग के दौरान यह खदान में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में कई कर्मचारी भी घायल हुए हैं।

सूत्रों का दावा है कि कोयला क्रशिंग के लिए कोयला खदान में विस्फोट करते समय यह हादसा अनजाने में हुआ। जैसे ही धमाका (Explosion) हुआ तो मौके पर मौजूद जीएमपीएल (GMPL) के कई अधिकारी और कर्मचारी वहां से भाग निकले।

कराची एयरपोर्ट के पास विस्फोट में दो चीनी नागरिकों तीन की मौत, 17 घायल

स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय बीजेपी विधायक भी मौके पर हैं। फिलहाल बचाव और राहत का कार्य जारी है। पुलिस मृतकों के परिजनों की भी जानकारी जुटा रही है और उनसे संपर्क कर रही है।

Exit mobile version